हिन्द कि सेना


वो दिखाते अपनी शक्ति
आसमा मे परमानु बम,
हम भी है राज वीर मुल्क के
देखना है कुत्तो के दम

लाज शर्म कि मान रखले
हर जगह बदनाम है तु,
आतंकवाद तेरे रग मे है
विस्व मे बैमान है तु

इतना कुछ झेलने के पशचात
चुप बैठी सरकार सब,
खुन खौलता है हमारा
गुंज रहा आकाश नभ

अब बदले कि घरी आ गई
लगा देंगे जितना है जान,
अब दिखाना पुरे मुल्क को
माँ के दुध का इन्ताहान

यह है भारत के सैनिक
पुरे जग मे है महान,
वंदे मातरम जपके मरते
यहीं है तिरंगे कि शान

Popular Posts

Pain Of Poor